नई दिल्ली : हाल ही में पाकिस्तान में आयोजित हुये सार्क सम्मेलन के दौरान भारतीय पत्रकारों के दल को अपमान झेलना पड़ा था। पत्रकारों के साथ न केवल दुश्मनों जैसा रवैया अपनाया गया, वहीं आयोजन स्थल के प्रवेश दरवाजे तक भी फटकने नहीं दिया गया। इसे लेकर भारतीय पत्रकारों ने पाक अधिकारियों के सामने आपत्ति भी दर्ज कराई थी, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई और आखिकाकर सम्मेलन को पत्रकारों का दल कवर नहीं कर सका। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में सार्क देशों के गृह मंत्रियों का सम्मेलन आयोजित हुआ था। इसमें देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हिस्सा लेते हुये पाकिस्तान को आतंक के मामले में खरीखोटी सुनाई थी। सम्मेलन को कवर करने के लिये भारतीय पत्रकारों का दल भी पाकिस्तान गया था, लेकिन उन्हें आयोजन स्थल पर अपमान झेलना पड़ा। बताया गया है कि भारतीय पत्रकारों का दल जैसे ही आयोजन स्थल पर प्रवेश करने के लिये पहुंचा, उन्हें दरवाजे पर ही रोक दिया गया। न तो पत्रकारों को खड़े रहने दिया और न ही कवरेज करने की अनुमति दी गई। मामले में दल का विवाद भी पाक अधिकारियों के साथ हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में हुए सार्क सम्मेलन के कवरेज करने हेतु 6 भारतीय पत्रकारों को वीजा दिया गया था, लेकिन वहां पहुंचने के बाद पाकिस्तानी अधिकारी इनके साथ द्वेषतापूर्ण व्यवहार करने से बाज नहीं आये। बताया गया है कि जिस प्रवेश द्वार पर पत्रकारों को अपमानित किया गया, वहीं पाकिस्तान के गृहमंत्री चैधरी निसार अली खान भी खड़े होकर सम्मेलन में आने वाले अतिथियों का स्वागत कर रहे थे, परंतु उन्होंने भी भारतीय पत्रकारों को बिल्कुल तव्वजों नहीं दी।