अहमदाबाद : पाकिस्तान की पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी (PMSA) ने करीब सात भारतीय नौकाओं को जब्त कर उनमें सवार 42 भारतीय मछुआरों को हिरासत में ले लिया है. भारतीय मछुआरों को दो अलग-अलग घटनाओं में हिरासत में लिया गया. बता दे कि पाकिस्तान मैरिटाइम सिक्योरिटी एजेंसी ने शनिवार देर को तीन नौकाओं को जब्त किया, जिसमे उपस्थित 18 भारतीय मछुआरों को हिरासत लिया गया. इसके अलावा रविवार भी पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने 24 भारतीय मछुआरों उनकी नौकाओं सहित हिरासत में लिया. इस मामले की जानकारी देते हुए नेशनल फिशवर्कर्स फोरम (NFF) के सचिव मनीष लोधारी ने बताया कि गुजरात तट पर अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा लाइन के पास दो अलग-अलग घटनाओं में PMSA ने मछुआरों और उनकी सात नौकाओं को पकड़ लिया. लोधारी के मुताबिक, अप्रैल में इस तरह की यह पहली घटना है, जबकि अकेले मार्च में ही पाकिस्तान ने 40 नौकाओं को जब्त कर 231 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया था. केरन में सेना ने मार गिराए 4 आतंकी, घुसपैठ नाकाम 'नाम शबाना' भी पाकिस्तान में हुई बैन नेपाल में पाकिस्तानी आर्मी कर्नल गायब, रॉ पर जताया शक भारतीय गायक के विडियो को देखकर भड़का पाक, भेजा क़ानूनी नोटिस...