रविवार को बे ओवल मैदान पर खेले गए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में कीवी टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ पाकिस्तान ने इस सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा जमा लिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 6 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने सबसे ज्यादा 46 रनो की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 36 गेंदों का सामना कर पांच चौके तथा एक छक्का जड़ा. इनके आलावा, सरफराज अहमद (29), हारिश सोहेल (नाबाद 20), उमर अमीन (21) फहीम अशरफ (8) और अमर यमिन (15) ने भी महत्वपूर्ण पारी खेली. जिसकी बदौलत पकिस्तान का स्कोर 181 तक पहुंच सका. जबकि कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्टिन गप्टिल ने बनाए. उन्होंने 43 गेंदों का सामना कर दो चौके और चार छक्कों की मदद से 59 रन बनाए. गुप्टिल के जाने के बाद रॉस टेलर (25) और मिशेल सैंटनर (24) ने टीम को जीत तक ले जाने की भरसक कोशिश की लेकिन इसमें सफल नहीं हो सके. IPL नीलामी के दौरान टीवी स्क्रीन्स पर छाए रहे इस शख्स को जानते है आप? भारत के खिलाफ उछाल भरी पिच की मांग सही- फाफ डू प्लेसी आईपीएल पर लगे आरोपों पर राजीव ने किया पलटवार