बलूचिस्तान : तेल से भरे ट्रक और यात्री बस के बीच जोरदार भिंड़त, 30 की मौत

बलूचिस्तान : तेल से लदे ट्रक और एक बस के बीच जबरदस्ट टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हब के पास लसबेला जिले में हादसा सामने से आ रहे ट्रक के बस को टक्कर मारने से हुआ. कराची से बलूचिस्तान के पंजगुर जा रही बस में 40 लोग सवार थे.

जीडीपी के मामले में चीन से आगे निकला भारत

अंदर ही जल गए यात्री 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार अधिकारी ने कहा, ‘ट्रक में ईरानी ईंधन होने के कारण टक्कर के बाद उसमें भीषण आग लग गई.’ उन्होंने कहा, ‘यात्री जान बचाने के लिए बस से कूदने लगे लेकिन कई लोग अंदर ही फंस गए.’ वही अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से 27 शव बरामद किए गए हैं. उपायुक्त ने बताया, ‘सभी लोगों की मौत आग की चपेट में आने से हुई है.’ उन्होंने बताया कि घायल 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से छह की हालत गंभीर है.

हाथ से नहीं बल्कि नाक से करता है ये शख्स टाइपिंग

जानकारी के लिए बता दें की एक बचाव अधिकारी ने बताया कि सुविधाओं और एंबुलेंसों की कमी के कारण घायलों को कराची ले जाने में काफी समय लग रहा है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल है.

खतरनाक स्तर पर पहुंचा काबुल का वायु प्रदूषण, अस्पतालों में लगी मरीजों की भीड़

एफआईएच प्रो लीग : पाकिस्तान ने घोषित की टीम, इन नये चेहरों को किया शामिल

ट्रम्प ने शटडाउन खत्म करने के लिए दिया ऐसा प्रस्ताव

Related News