पाकिस्तान के रक्षा बजट को 920 अरब करने का प्रस्ताव

नई दिल्ली : एक ओर एलओसी पर भारत के साथ तनाव लगातार बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट में करीब सात प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इसे 920 अरब रुपये करने का प्रस्ताव किया है. रक्षा बजट में वृद्धि से युद्धोन्माद बढ़ने की आशंका है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने नेशनल असेंबली में वित्त वर्ष 2017-18 का संघीय बजट पेश कर रक्षा बजट (86000 करोड़ रुपये से) बढ़ाकर 92000 करोड़ रुपये करने की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने ‘जर्ब ए अज्ब’अभियान के तहत आतंकियों को परास्त करने में योगदान देने वाले सशस्त्र बलों के लिए ‘विशेष भत्ते’ में दस प्रतिशत इजाफे की भी घोषणा की.

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पाक का रक्षा बजट ऐसे समय बढ़ाया गया है जब पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव, कश्मीर समस्या, पाकिस्तान से आतंकियों के भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ और pok में कश्मीर से गुजरने वाला चीन समर्थित आर्थिक गलियारा जैसे मुद्दे अभी अनसुलझे हैं. एक ओर भारत ने कार्रवाई कर पाकिस्तान की कई चौकियों को नष्ट किया है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के एयर चीफ मार्शल सुहैल अमान ने पाकिस्तान द्वारा दुश्मन के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है. ऐसे माहौल में पाक का रक्षा बजट बढ़ना चिंता का विषय है .

यह भी देखें

पाकिस्तान के दावे को UN ने नकारा

बाबा जान की रिहाई की मांग को लेकर POK में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

 

Related News