नई दिल्ली : पाकिस्तान ने भारत को इस बात के लिये भरोसा दिलाया है कि वह जांच पूरी होने के बाद तुरंत ही भारतीय जवान चंदू चव्हाण को छोड़ देगा। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से भारतीय जवान चंदू पाकिस्तान में फंसा हुआ है, वह सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भूल से पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हो गया था और उसे पाक सेना ने पकड़ लिया। अभी चंदू चव्हाण भले ही पाकिस्तान के कब्जे में हो, लेकिन अब उसकी रिहाई की भी उम्मीद इसलिये बढ़ गई है क्योंकि पाकिस्तान ने यह कहा है कि जांच पूरी होने के बाद उसे छोड़ दिया जायेगा। इधर रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने बताया कि चंदू की रिहाई के बारे में डीजीएमओ ने पाकिस्तान से बात की है तथा पाकिस्तान ने उसकी रिहाई के लिये आश्वस्त किया है। बताया गया है कि भारत सरकार चंदू की रिहाई के लिये गंभीर है तथा उसे हर हालत में वहां से आजाद कराने का प्रयास किया जा रहा है। नाराज होकर LOC पार कर गया चंदू चव्हाण