भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुफखर अदील और पूर्व सहायक अटॉर्नी जनरल शाहबाज अहमद टाटला को लाहौर में इस हफ्ते की शुरुआत में रहस्यमय परिस्थितियों में अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया. द न्‍यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि लाहौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अदील और उनके दोस्त टाटला को अगवा किए जाने के मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. World Radio Day: सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि कई मायनों में ख़ास है रेडियो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जौहर टाउन और नसीराबाद स्थित पुलिस थानों में अलग अलग मामले दर्ज किए गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुफखर अदील के सरकारी वाहन को एक शॉपिंग मॉल के पास से बरामद कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों अधिकारियों के सेल फोन स्विच ऑफ हैं. सूत्रों ने यह भी बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुफखर अदील किसी महत्‍वपूर्ण मामले की जांच कर रहे थे. Coronavirus के चलते टेक इवेंट MWC 2020 हुआ रद्द, पढ़िए पूरी खबर अगर आपको नही पता तो बता दे कि पाकिस्‍तान में जब से इमरान खान ने सत्‍ता संभाली है तब से मुल्‍क में कानून व्‍यवस्‍था की हालत चरमरा गई है. यही नहीं महंगाई ने भी पाकिस्‍तानी आवाम की कमर तोड़ दी है. पाकिस्‍तान के बाल अधिकार संगठन साहिल ने पिछले सितंबर में एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके अनुसार, जनवरी से जून तक पाकिस्‍तान में बच्चों के यौन शोषण के 1,304 मामले सामने आए. यह रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्‍तान में हर रोज कम से कम सात बच्चे यौन उत्‍पीड़न के शिकार हो रहे हैं. दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ़ बेजोस ने ख़रीदा सबसे महंगा मकान, कीमत जानकर चकरा जाएगा दिमाग #CoronaVirus: जान बचाने के लिए अब इस जानवर का गोश्त खा रहे चीनी लोग, कहीं खड़ी ना हो जाए नई मुसीबत आज पाकिस्तान पहुंचेंगे तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन, इन अहम् मुद्दों पर इमरान खान के साथ करेंगे बैठक