पाक में सिख नेता की हत्या

पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार को सिख नेता 52 वर्षीय चरणजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. चरणजीत सिंह उस वक्त अपनी दुकान में थे अभी उन पर अचानक ये हमला हुई जिसमे उनकी जान चली गई. पेशावर के स्कीम चौक इलाके के पुलिस अफसर शौकत खान ने बताया कि कुछ हमलावरों ने उन्हें गोली मारी और भाग गए. आपको बता दें कि चरणजीत एक सिख नेता और एक्टिविस्ट थे. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

चरणजीत पिछले काफी समय से पेशावर में ही रह रहे हैं, हालांकि उनका परिवार कुर्रम वादी इलाके का है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में इस इलाके में काफी सिखों की हत्या की गई है.पेशावर के मोहल्ला जोगन शाह इलाके में काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग रहते हैं, इसी जगह मंदिर भी मौजूद है.

सिख नेता की हत्या की खबर के बाद काफी बड़ी संख्या में सिख अस्पताल पहुंचे. पुलिस मामले कि जांच कर रही है इलाके के लोगों से पूछताछ जारी है और हर नजरिये से पुलिस मामले की छान बिन कर रही है. इस घटना के बाद समुदाय में भय और आक्रोश का माहौल है. मामला पुरानी दुश्मनी से जोड़ कर देखा जा रहा है .

 

जम्मू-कश्मीर में थाने पर आतंकी हमला

संघर्षविराम के पालन का ठेका सिर्फ भारत का ही क्यों ?

में विरोध का कुछ नहीं कर सकता- पाकिस्तान पीएम

 

Related News