रियाद : बांग्लादेश और ईराक के बाद अब सउदी अरब के मदीना में पैगंबर मस्जिद के पास आतंकी हमले की खबर है। इस आत्मघाती हमले में आई रिपोर्टस में अलग-अलग व्यक्तियों के नाम लिए जाते रहे है। सउदी अरब के गृह मंत्रालय का कहना है कि मस्जिद के पास हमला करने वाला व्यक्ति सउदी अरब का ही नागरिक था। मंत्रालय का कहना है कि धमाका करने वाले व्यक्ति की उम्र 26 वर्ष थी और नशे का आदी था। हमलावर ने मस्जिद के पास वाली पार्किंग से मस्जिद में घुसने की कोशिश की। इस दौरान जब सुरक्षा गार्ड ने उसे रोकना चाहा तो उसने खुद को बम से उड़ा लिया। इस हमले में चार सुरक्षा अधिकारियों की जानें गई। जब कि पांच घायल हो गए। 5 जुलाई को हुए इस तीन आत्मघाती हमले में जांच के सिलसिले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 12 पाकिस्तानी नागरिक है। सोमवार की शाम को कातिफ और मदीना मस्जिद के पास तीन धमाके हुए थे, जिसमें 36 लोगों की मौत हुई थी और 150 लोग जख्मी हुए थे।