अहमदाबाद: एक बड़ी खबर के मुताबिक भारत में एकबार फिर से 26/11 मुंबई अटैक जैसा हमला हो सकता था। जी हाँ, हालाँकि ऐसा हो ना सका और गुजरात ATS ने इसें होने से बचा लिया। जी दरअसल गुजरात के समुद्र से 9 पाकिस्तानियों को दबोचा गया है। बताया जा रहा है यह सभी पाकिस्तान समुद्र के रास्ते से भारत में घुसने की फिराक में थे। हालाँकि उन सभी को पकड़ा जा चुका है। इस मामले में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि, 'भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने राज्य के तट के पास अरब सागर में चालक दल के 9 सदस्यों के साथ एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है और 280 करोड़ रुपये की हेरोइन भी जब्त की है।' वहीं इसके अलावा प्रवक्ता ने एक बयान में यह भी बताया है कि, 'भारतीय तटरक्षक बल के जहाजों ने पाकिस्तानी नाव 'अल हज' को रोक लिया और उसे भागने से पहले ही पकड़ लिया। अधिकारियों को नाव पर 280 करोड़ रुपये की हेरोइन मिली है।' इसके अलावा इस बयान में यह भी कहा गया है कि नाव और उसके चालक दल के सदस्यों को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह लाया गया। अब उनसे पूछताछ की जाएगी की उनका असली इरादा क्या था? आप सभी को बता दें कि अब पूछताछ के बाद ही यह साफ़ हो पाएगा कि आखिर उनका असली इरादा क्या था और वह किस वजह से भारत आने वाले थे? Koo App गुजरात एटीएस के साथ मिलकर खुफिया जानकारी हासिल करने के बाद राजस्व सूचना निदेशालय के अधिकारियों ने कांडला हेरोइन केस में ड्रग आयातक को पकड़ा अब तक 205.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी गैर-कानूनी बाजारी कीमत ₹1439 करोड़ आंकी गई है विवरण: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1819723 View attached media content पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) 25 Apr 2022 पीएम मोदी आज दाहोद में भारतीय रेलवे की पहली लोकोमोटिव यूनिट का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी की आज से 3 दिवसीय गुजरात यात्रा शुरू, 22,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन पीएम मोदी शुक्रवार को भुज में सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे