प्रेमिका से मिलने के लिए भारत में घुसा पाकिस्तानी प्रेमी और फिर जो हुआ...

जयपुर: पाकिस्तान के सिंध प्रांत का एक शख्स अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए भारत की सीमा से सटे एक गांव पहुंचा। रात में जब लड़की के परिजनों ने उसका पीछा किया, तो अंधेरे में भागते हुए वह भारत की सीमा में प्रवेश कर गया। हैरानी की बात यह है कि उसने BSF की चौकियों को चकमा देते हुए भारत में लगभग 25 किलोमीटर अंदर तक का सफर तय कर लिया। अब 2 महीने से वह भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

इस युवक की पहचान सिंध प्रांत के 21 वर्षीय जागसी कोली के रूप में हुई है। वह 24 अगस्त को पाकिस्तान के सीमावर्ती गांव खारोदा पहुंचा था तथा अपने परिजनों से बचते हुए भारत की सीमा में आ गया। जब उसे पकड़ा गया तो BSF ने पाकिस्तानी रेंजर्स से उसे वापस लेने को कहा, किन्तु उन्होंने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई। फिलहाल बाड़मेर पुलिस उसकी निगरानी कर रही है तथा वह इस वक़्त बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना क्षेत्र में है। 24 अगस्त की रात भारत में दाखिल होने के बाद जागसी ने 25 अगस्त की सुबह ग्रामीणों से थारपारकर जाने वाली बस के बारे में पूछा, जिससे उन्हें शक हुआ। उन्होंने इसकी खबर पुलिस को दी। पुलिस और BSF ने मौके पर पहुंचकर जागसी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो सिम कार्ड, एक मोबाइल फोन तथा एक डायरी बरामद की गई है।

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ की, किन्तु उसके पास कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। तत्पश्चात, उसे बाड़मेर पुलिस के हवाले कर दिया गया। भारत ने फ्लैग मीटिंग में पाक रेंजर्स से उसे वापस लेने की बात कही थी, मगर पाक रेंजर्स ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। जागसी बार-बार पुलिस से अपने गांव वापस भेजने की गुहार लगा रहा है। फिलहाल उसे बाड़मेर के बाखासर थाने के हवाले किया गया है, जहां पुलिस उसकी कड़ी निगरानी कर रही है। बाखासर थाना प्रभारी विशन सिंह ने बताया कि जागसी लगभग 2 महीने पहले कंटीली तार पार कर पाकिस्तान से भारत आया था। पूछताछ में कोई खास कारण सामने नहीं आया है, मगर उसे वापस भेजने के लिए दिल्ली स्तर पर बातचीत जारी है।

14 साल के बच्चों को उल्टा लटकाकर सुंघाया मिर्ची का धुआं, चौंकाने वाली है वजह

मोदी-नड्डा से मिलने दिल्ली पहुंचे सीएम योगी, आखिर इस बैठक का मकसद क्या?

हादसे का शिकार हुई दिल्ली से बिहार जा रही बस, मची अफरातफरी

Related News