पाकिस्तान से एक बुरी खबर सामने आ रही है जिसमे बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत का कराची में निधन हो गया। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, वे अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। जियो टीवी ने उनके नौकर के हवाले से यह जानकारी दी है। हाल ही में आमिर लियाकत दूसरी पत्नी से तलाक एवं तीसरी शादी को लेकर सुर्ख़ियों में आए थे। बता दे कि आमिर लियाकत की आया सिर्फ 50 साल थी। उनका जन्म 1972 में कराची में हुआ था। आमिर लियाकत ने 3 शादियां की थीं। दूसरी पत्नी तौबा अनवर से उन्होंने 2018 में निकाह किया था। फिर उनसे तलाक के बाद उन्होंने वर्ष 2022 में ही दानिया शाह से निकाह किया था। जियो न्यूज ने नौकर के हवाले से बताया कि उनकी तबीयत बुधवार रात से ही खराब थी, किन्तु उन्होंने हॉस्पिटल जाने से मना कर दिया। तत्पश्चात, वे जब दर्द से चिल्लाए तो उनका नौकर पहुंचा। मगर दरवाजा बंद था। दरवाजा तोड़ा गया तो वे कमरे में बेहोश पड़े थे। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। आमिर लियाकत 2018 मार्च में इमरान खान की पार्टी पीटीआई में सम्मिलित हुए थे। इसके बाद वे कराची से सांसद चुने गए। हालांकि, बाद में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। पुलिस ने इतना पीटा कि फट गया कान का पर्दा, ASI समेत 5 सस्पेंड कुएं की सफाई करने उतरे 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, CM शिवराज ने जताया शोक एक दिन में इतनी देर तक बैठने वालों को हो सकता है मौत का खतरा!