पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर की लाइव रिपोर्टिंग पर हुई मौत, लेकिन सच कुछ और ही है

पिछले कुछ दिनों से एक खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस पर ये भी कहा जा रहा है कि वो सिर्फ एक अफवाह है। जिसमे एक न्यूज़ एंकर को लाइव रिपोर्टिंग के दौरान दौरा पड़ता है और उसकी मौत हो जाती है। ये खबर इतनी वायरल हो चुकी है कि हर कोई इसे सच समझ रहा है और यहां तक कि उसे भी इस पर ट्वीट करना पड़ा जिसक खबर बनाई गयी है। आइये बता देते है ये मामला क्या है।

दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमे एक महिला पत्रकार लाइव रिपोर्टिंग करते-करते गश खाकर नीचे गिर जाती है। गिरने के बाद ये भी दावा किया जा रहा है कि वहीँ उसकी मौत हो गयी। बताया गया है ये वीडियो करीब साल भर पुराना है जिसे अब वायरल किया जा रहा है। इस न्यूज़ एंकर का नाम है इरजा खान और जानकारी के लिए बता दे कि वो फ़िलहाल ज़िंदा है।

यानी ये जानकारी किसी ने गलत दी है जिसे अफवाह का रूप दे दिया गया है। इस खबर को देखने के बाद इस पर खुद इरजा खान ने ट्वीट कर कहा है, 'मुझे पता ही नहीं कि मैं पिछले साल मर चुकी हूं। एक सेकेंड, तो फिर वह कौन है जिसे आप रोज टीवी पर देखते हैं? ' ये पाकिस्तान की जानी मानी न्यूज़ एंकर है जो एक समय चक्कर खा कर गिर गयी थी लेकिन इलाज के बाद वो पूरी तरह ठीक भी हो गयी।

इन दूल्हा दुल्हन का डांस देखकर नहीं रुकेगी आपकी भी हंसी

Video : देखिये, हरयाणवी बीवी का वायरल HOT डांस

नहीं पसंद आया दूल्हे का नागिन डांस, दुल्हन ने किया शादी से इंकार

Related News