पाक के छात्रों ने पाक के पीएम को कोसा, कहा- 'भारत से कुछ सीखो'...

इस्लामबाद: कोरोना वायरस के कहर के चलते पाक के कई छात्र चीन में ही फसें हुए है, लेकिन पाक की इमरान सरकार ने उन्हें वापस नहीं लाने का फैसला का चुके है. वहीं अपनी सरकार की अनदेखी से ये छात्र बेवस हैं इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विडियो से समझा जा सकता है. इस विडियो में भारतीय छात्रों के घर वापसी के लिए बस में बैठते दिख रहे हैं जिसे अपने फोन में रिकॉर्ड कर रहा पाक छात्र अपनी सरकार को कोस रहा है.

जंहा इस बात कि जानकारी मिली है कि पाक पत्रकार नायला इनायत ने यह विडियो शेयर किया है जिसमें एक छात्र कह रहा है कि ये लोग भारतीय छात्र हैं जिन्हें लाने के लिए उनके दूतावास ने बस भेजी है. वुहान की यूनिवर्सिटी से बस को एयरपोर्ट ले जाया जाएगा, फिर इन छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. बांग्लादेश वाले भी आज रात आएंगे. वहीं पाक स्टूडेंट ने कहा कि एक हम हैं पाकिस्तानी छात्र, जो फंसे हुए हैं जिसकी सरकार कहती है कि आप जिंदा रहो, मरो, संक्रमण होता है तो हो जाए, न हम आपको स्वदेश लाएंगे और न ही कोई सुविधा देंगे. आपको शर्म आनी चाहिए पाक सरकार, आपको भारत से कुछ सीखने की जरूरत है कि वह किस तरह अपने नागरिकों की मदद करती है.

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने चीन से अपने स्टूडेंट्स को लाने का फैसला करते हुए कहा कि अगर हम लोगों को वहां से निकालने का गैर-जिम्मेदाराना काम करते हैं तो यह वायरस जंगल में आग की तरह पूरी दुनिया में फैल जाएगा. हालांकि, इसने चीन जाने और वहां से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर 2 फरवरी 2020 तक के लिए रोक लगा दी है.

इन देशों पर अमेरिका ने लगाया यात्रा का प्रतिबंध

पाकिस्‍तान में टिड्डियों का कहर, राष्ट्रीय आपातकाल हुआ घोषित

चिली में प्रदर्शनकारियों ने मचाया बवाल, पुलिस झड़प में एक घायल

Related News