पाकिस्तानी युवक रह रहा था हरियाणा मंदिर में हिन्दू बन कर

चंडीगढ़. झज्जर के बहादुरगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी को गिरफ्तार किया है. रासराज नाम से एक मंदिर में रहने वाले राजा नामक युवक को गिरफ्तार किया है. शहर के लाइन पर क्षेत्र के इस्कॉन मंदिर में यह युवक रह रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट बरामद किया है, जिसमे उसका नाम राजा और जन्म 1 जनवरी 1976 लिखा हुआ है.

इस पासपोर्ट में आरोपी का पता पाकिस्तान के लरकाना की हिन्दू कॉलोनी का निवासी दिखाया गया है. इसी पर भारतीय गणराज्य का वीज़ा भी चस्पा है जो 2013 में 33 दिनों के लिए जारी हुआ है. आरोपी के पास इस्कॉन मंदिर के पते का आधार कार्ड और पेन कार्ड भी मिला है.

उसके पास एक पाकिस्तानी कार्ड भी मिला है जिसमे उसकी तस्वीर मुस्लिम टोपी के साथ है. पुलिस को सुचना मिलते ही पुलिस ने कई घंटो तक आरोपी से पूछताछ भी की. फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी के बारे में पाकिस्तानी जासूस या आतंकवादी होने के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. पुलिस आगे की जाँच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़े 

मालकिन को अकेला देख होंश को बैठा नोकर, फिर कर डाला भयानक कांड

पोती को घर में अकेला देख दादा बना हैवान, लोगो ने गंजा कर जूते-चप्पलो की माला पहनाकर गांव में घुमाया

UP गैंगरेप : पति के सामने पत्नी पर टूट पड़े दरिंदे, बारी-बारी से लूटी आबरू

Related News