पाकिस्तान की मिसाईल टेस्टिंग को लेकर असमंजस

नईदिल्ली/इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने एक आश्चर्य में डालने वाला दावा किया है। दरअसल पाकिस्तान ने न्यूक्लियर क्षमता वाली मिसाईल बाबर 3 के परीक्षण को लेकर जानकारी दी और इसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्विट किया। हालांकि पाकिस्तान के इस दावे की कुछ ही देर में पोल खुल गई। हालांकि अभी यह अधिकृत तौर पर तय नहीं हुआ है कि पाकिस्तान ने मिसाईल के परीक्षण की जानकारी दी थी या नहीं लेकिन इस वीडियो पर बवाल मच गया है।

विशेषज्ञों का माना है कि बाबर 3 मिसाईल का परीक्षण एक तकनीकी सृजन कर दिखाया गया है जिसमें कुछ साॅफ्टवेयर का उपयोग किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट के सैटेलाईट इमेजरी विशेषज्ञ राज ने तकनीकी सबूत भी इस मामले में प्रस्तुत किए।

इस मामले में ट्विटर पर जानकारी दी गई और कहा गया कि बाबर 3, एसएलसीएम की जियो लोकेशन में गड़बड़ होने की बात भी समोन आई है। अब यह मामला उलझन और संशय वाला हो गया है। इस मामले में जांच किए जाने की बात कही गई है।

पाकिस्तान ने आजाद किये भारतीय

भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने

पाकिस्तान सेना प्रमुख ने भारत को

Related News