पाकिस्तान : सामाजिक कार्यकर्ता ने खोली पोल, बोले- सेना की कठपुतली हैं सरकार

इस्लामाबाद। अपने आप को पूरी तरह से लोकतांत्रिक होने का दावा करने वाले भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भले ही प्रधानमंत्री का चुनाव जनमत के जरिए  होता हो लेकिन कई बार इस देश से ऐसे खुलासे भी होते रहे है जो इस बात को साबित करते है कि पाकिस्तान में सरकार से ज्यादा मनमानी वहां की सेना की चलती है। अभी हाल ही में इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। 

सार्क सम्मेलन से जब चली गईं सुषमा स्वराज, भड़के पाक विदेशमंत्री

 

दरअसल पाकिस्तान के ही एक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता नदीम नुसरत ने हाल ही में इस बात का दावा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान में सरकार से ज्यादा सेना की मनमानी चलती है और इमरान खान और उनकी सरकार तो जैसे सेना की कठपुतली मात्र हैं। सामाजिक कार्यकर्ता शामिल नदीम नुसरत ने अपने हालिया बयान में दोनों देशो के रिश्ते को लेकर भी कहा है कि पकिस्तान की सरकार कई बार दोनों देशों के बीच के रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिश करती है लेकिन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी और सेना हमेशा ही कुछ ना कुछ गड़बड़ कर देते हैं। 

पकिस्तान की टीम से बाहर हुए दिग्गज खिलाड़ी, अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

गौरतलब है कि नदीम नुसरत पाकिस्तान के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं में से एक होने के साथ-साथ अमेरिका स्थित वकालत समूह 'वॉइस ऑफ़ कराची' के चैयरमैन भी है। उन्होंने सरकारी समाचार एजेंसी ANI को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में यह बाते कही है। 

ख़बरें और भी 

आखिरी पल तक रहा रोमांच, अंतिम गेंद पर हुई भारत की विजय

एशिया कप 2018: फाइनल मुकाबले में लिटन दास का शानदार शतक, स्कोर 168 पर 5

पाकिस्तान में बने हैं ये प्राचीन हिंदू मंदिर

Related News