आज के समय में लोग हस्तरेखा देखकर बहुत सी बातों का अंदाजा लगा लेते हैं. ऐसे में हस्तरेखा में अंगुलियों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है और उन्हें देखकर बहुत सी बातों को जाना जा सकता है और आज हम वही आपको बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं. * इसी के साथ अगर अंगुलियों के अग्र भाग नुकीले हों और अंगुलियों में गांठ दिखाई न दे तो व्यक्ति कला और साहित्य का प्रेमी तथा धार्मिक विचारों वाला होता है. काम करने की क्षमता इनमें कम होती है. सांसारिक दृष्टि से ये निकम्मे होते हैं. * कहते हैं लम्बाई के हिसाब से अधिक लम्बी अंगुलियों वाला व्यक्ति दूसरे के काम में हस्तक्षेप अधिक करता है. * ऐसा भी कहा जाता है लम्बी और पतली अंगुलियों वाला व्यक्ति चतुर तथा नीतिज्ञ होता है. * वहीं छोटी अंगुलियों वाला व्यक्ति अधिक समझदार होता है. * ऐसा कहा जाता है बहुत छोटी अंगुलियों वाला व्यक्ति सुस्त, स्वार्थी तथा क्रूर प्रवृति का होता है. * कहते हैं जिस व्यक्ति की पहली अंगुली यानी अंगूठे के पास वाली अंगुली बहुत बड़ी होती है वह व्यक्ति तानाशाही अर्थात् लोगों पर अपनी बातें थोपने वाला होता है. * कहा जाता है यदि अंगुलियों मिलाने पर तर्जनी और मध्यमा के बीच छेद हो तो व्यक्ति को 35 वर्ष की उम्र तक धन की कमी रहती है. * कहते हैं अगर मध्यमा और अनामिका के बीच छिद्र हो तो व्यक्ति को जीवन के मध्य भाग में धन की कमी रहती है. * वहीं अगर अनामिका और कनिष्का के बीच छिद्र बुढ़ापे में निर्धनता का सूचक है. * इसी के साथ जिस व्यक्ति की कनिष्ठा अंगुली छोटी तथा टेड़ी-मेड़ी हो तो वह व्यक्ति जल्दबाज तथा बेईमान होता है. सपने में दिखे बारिश का पानी तो हो जाइए सावधान... आज है आषाढ़ मास की गणेश चतुर्थी, राशि के अनुसार करें उपाय यह है श्रीमद्भगवत गीता की वह बातें जो आपको अपने जीवन में उतार लेनी चाहिए