कोलकाता: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने तंबाकू या निकोटिन मिले गुटखे, पान मसाला पर बैन लगा दिया है. बंगाल सरकार के नियम के अनुसार, गुटखा, पान मसाला बनाने, रखने और बेचने पर पाबन्दी होगी. यह नियम 7 नवंबर से लागू होगा और अगले एक साल तक के लिए प्रभावी रहेगा. उसके बाद सरकार इसे आगे बढ़ाने को लेकर विचार करेगी. बंगाल के फूड सेफ्टी कमिश्नर की ओर से इस बाबत आदेश जारी किया गया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल गुटखा पर बैन लगाने वाला नया राज्य बन गया है. इससे पहले देश के कई प्रांतों में निकोटिन मिले गुटखे या पान मसाला बेचने पर पाबंदियां लगती रहीं हैं. हालांकि, लचर प्रशासनिक कार्रवाई के कारण यह नियम केवल कागजों में ही दर्ज है और पनवाड़ी से लेकर बड़े-बड़े दुकानदार ऐसे पान मसाला धड़ल्ले से बेचते हैं. जिन-जिन राज्यों में गुटखा और पान मसाला पर बैन रहा है, उनमें उत्तराखंड, बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं. पहले ये प्रतिबंध 1 साल के लिए होते हैं जिन्हें बाद में आगे बढ़ा दिया जाता है. उत्तराखंड सरकार ने भी 2019 में गुटखा और पान मसाले पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया था. बंगाल की तरह उत्तराखंड का यह बैन भी 1 साल के लिए था. लगभग सभी राज्य एक साल के लिए नियम बनाते हैं और बाद में उसे बढ़ा दिया जाता है. उत्तराखंड में निकोटीन युक्त गुटखा, पान मसाला और अन्य किसी भी नाम से बिकने वाले ऐसे खाद्य पदार्थों के निर्माण, भंडारण, वितरण और बिक्री को आदेश के जारी होने की तारीख से एक साल तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. समीर वानखेड़े के पिता ने खोला राज, बोले- निकाहनामा सच है लेकिन मेरा नाम द्यानदेव है... 'मैं जेल से बाहर होता तो नितीश सरकार नहीं बना पाते..', पुराने अंदाज़ में लौटे लालू अमित शाह बोले- देश में राम-राज्य की कल्पना ध्वस्त हो चुकी थी, फिर जनता ने पीएम मोदी को सत्ता सौंपी