हाल में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Panasonic ने अपना Panasonic Eluga Pure स्मार्टफोन लांच कर दिया है. इसकी कीमत 4,990 न्यू ताइवान डॉलर यानि करीब 10,700 रुपये बताई गयी है. इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें 13MP कैमरा दिया गया है. Panasonic Eluga Pure स्मार्टफोन को 27 मार्च से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा, जिसे टाइटेनियम ग्रे कलर में उपलब्ध करवाया जायेगा. इसे अभी सिर्फ ताइवान में ही लांच किया गया है. Panasonic Eluga Pure स्मार्टफोन में 5.5 इंच एचडी की डिस्पले 2.5डी कर्व्ड ग्लास व 1280 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दी गयी है. इसके साथ ही 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 64-बिट प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी,ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू इंटीग्रेटेट, एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए 2900 एमएएच की बैटरीके साथ कनेक्टिविटी के लिए इसमे 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/ जैसे फीचर्स भी उपलब्ध है. OnePlus 3T मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट में दी गयी है 6GB रेम के साथ 16MP फ्रंट कैमरा Oppo F3 Plus स्मार्टफोन डुअल फ्रंट कैमरा 4GB रेम के साथ हुआ लांच Karbonn के AURA SLEEK स्मार्टफोन में दिए गए है यह फीचर, जाने इसकी कीमत