यहाँ जानिए आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राशिफल

आजकल लोग राशिफल से कहीं ज्यादा महत्व पंचांग को देते हैं. ऐसे में पंचांग से शुभ अशुभ समय का ज्ञान होता है और हर दिन सुबह के समय पंचांग पढ़ना चाहिए. जी हाँ, क्योंकि यह सूर्य तथा चंद्रमा की गति की बताता है और इसी के साथ मुहुर्त का अपना विशेष महत्व है. कहते हैं प्रत्येक कार्य शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए और अभिजीत मुहुर्त किसी भी कार्य को आरम्भ करने के लिए बहुत से श्रेयष्कर है. इसी के साथ राहुकाल में कोई भी कार्य नही शुरू करें और चंद्रमा जिस राशि में स्थित हो उसका भी अपना एक महत्व है. कहा जाता है उस ग्रह के बीज मंत्र का जप उस दिन अवश्य करना चाहिए उससे लाभ हो सकता है.

आज का पंचांग -

माह-वैशाख पक्ष-कृष्ण वार-बुधवार तिथि- द्वादशी नक्षत्र- पूर्वाभाद्रपद 10:54 am तक फिर उत्तराभाद्रपद करण- कौलव 01:16 pm तक फिर तैतिल सूर्य राशि-मेष, स्वामीग्रह-मंगल चंद्र राशि-  मीन राशि,स्वामीग्रह-गुरु सूर्योदय- 05:44 am सूर्यास्त; 06:51 pm शुभ मुहुर्त- अभिजीत मुहर्त आज अभिजीत मुहूर्त नहीं है.

विजय मुहूर्त-02:30 pm से 03:21 pm अशुभ मुहुर्त- राहुकाल-दोपहर12 से 01:30 बजे तक

जल्दी नौकरी पाने के लिए करें यह सरल उपाय

इस वशीकरण उपाय से पति को अपनी उँगलियों पर नचा सकती हैं आप

बुधवार को करें यह उपाय, बन सकते हैं अमीर

Related News