जया एकादशी: जानिए आज का शुभ-अशुभ समय और राहुकाल

ज्योतिषों के अनुसार आज जाया एकादशी है. ऐसे में आज के दिन का पंचांग आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. कहते हैं हर दिन सुबह इसे पढ़ना शुभ माना जाता है. ऐसे में किसी भी दिन में शुभ मुहूर्त में ही कोई कार्य आरंभ करना चाहिए और अशुभ मुहूर्त तथा राहुकाल में कोई भी कार्य प्रारंभ नहीं करना चाहिए. आप सभी को बता दें कि अभी सूर्य कुम्भ राशि में है और आज एकादशी भी है. कहा जा रहा है आज भगवान विष्णु की उपासना करने तथा विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करना पुण्यदायी है और आज के दिन व्रत रखें और अन्न का दान करना लाभकारी होगा.

पंचांग - वार- शनिवार पक्ष- शुक्ल तिथि- एकादशी 11:02 am तक फिर द्वादशी नक्षत्र- आद्रा  07:06 pm तक फिर पुनर्वसु करण- विष्टि सूर्य राशि- कुंभ, स्वामीग्रह- शनि चंद्र राशि- मिथुन, स्वामीग्रह- बुध सूर्योदय- 07:03 am सूर्यास्त- 06:20 pm शुभ मुहूर्त- अभिजीत- 12:18 से 01:05 pm राहुकाल- 09 am से 10:30 am तक

आज पैदा होने वाले बच्चों का भविष्य - आप सभी को बता दें कि आज जिन बच्चों का जन्म हुआ है वह मैनेजमेंट सेक्टर के बड़े अधिकारी होते हैं और शासन तथा प्रशासन के उच्च पदों को को हांसिल करते हैं. आज जन्मे बच्चे बहुत मृदुभाषी होते हैं और इनका भविष्य सबसे उज्जवल होता है.

जरूर रखे जया एकादशी का व्रत, करेगा नकारात्मकता दूर और परिवार होगा सुखी

16 फरवरी को मनाई जाएगी गोविंद द्वादशी, जानिए पूजा विधि

15 और 16 फरवरी को रखा जाएगा एकदशी का व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त

Related News