श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं चुने गए पांडिया, इनको मिला मौका

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाडी हार्दिक पांडिया को आराम दिया गया है. वहीं लम्बे समय के बाद तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को टेस्ट टीम में मौका दिया गया है . गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 16 नवम्बर को कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है. फिलहाल शुरूआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है. आपको बता दें कि श्रीलंका ने भारत में आजतक एक भी टेस्ट मैच है जीता है. वहीं इन दोनों टीमों के बीच आखरी टेस्ट सीरीज करीब आठ साल पहले 2009 में खेली गयी थी. जहाँ इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला जाना है तो वहीं दूसरा कर तीसरा मैच क्रमशः नागपुर और नयी दिल्ली में खेला जाना है.

भारतीय टीम इस प्रकार है

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान ), रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), केएल राहुल, मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा.

श्रीलंका टीम इस प्रकार है

दिनेश चंदीमल (कप्तान), लाहिरू तिरिमाने (उप कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिमुथ करूणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, दिलरूवान परेरा, रंगना हेराथ, सुरंगा लखमल, लाहिरू गमागे, धनंजय डि सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, लक्षण संदाकन, विश्व फर्नांडो, दासुन शनाका और रोशन सिल्वा.

दिनेश चांदीमल के बचाव में आगे आए गुरूसिंघा

'टीम का आदमी है धोनी'- धोनी की आलोचना पर शास्त्री

श्रीकांत ने भारतीय बैडमिंटन का भविष्य बताया बेहतर

 

Related News