दिल्ली-NCR में मंकीपॉक्स को लेकर लोगों में दहशत, अस्पताल में जांच के लिए पहुँच रही भीड़

नई दिल्ली: मंकीपॉक्स (Monkeypox) के बढ़ते खतरे की वजह से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के लोगों में दहशत फैलने लगी है। लोग त्वचा की सामान्य एजर्ली होने पर भी मंकीपॉक्स की आशंका में जांच करने के लिए अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। नोएडा में रहने वाली 28 साल की प्रियंका ने कहा है कि उसके पैर में लाल दाने दिखने के बाद उसे यह लगा था कि वह मंकीपॉक्स की चपेट में आ गई है। एक ही दिन में ये दाने उसके पूरे शरीर में फैल गए थे।

प्रियंका ने कहा है कि, 'मंकीपॉक्स को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है। ऐसे में पहले मुझे लगा कि मैं भी इससे संक्रमित हो गई हूं। मैं डर गई और मैंने इसकी (मंकीपॉक्स संक्रमण संबंधी) तस्वीरें देखीं और ख़बरें पढ़ीं। इसके बाद मैंने अपने डॉक्टर को फोन किया, जिसने मेरा डर दूर करने का प्रयास किया, मगर मुझे दाने गायब होने के बाद ही तसल्ली हुई कि यह त्वचा की सामान्य एलर्जी थी।'

प्रियंका की तरह दिल्ली-NCR के अस्पतालों में स्किन एलर्जी से पीड़ित कई ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं, जिन्हें आशंका है कि वे मंकीपॉक्स की चपेट में आ चुके हैं। दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला केस रविवार को दर्ज किया आया था। मेदांता अस्पताल में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. रमनजीत सिंह ने कहा है कि, 'जागरुकता बढ़ने की वजह से लोग यह पुष्टि करने के लिए अस्पतालों में आ रहे हैं कि क्या उनके लक्षण मंकीपॉक्स के तो नहीं हैं।'

चीन बॉर्डर से लापता हुए 19 भारतीय मजदूरों में से 5 के शव जंगल में मिले, बाकी की खोज जारी

मजदूर का कटा हुआ हाथ 6 घंटे में वापस जोड़ दिया.., दिल्ली के डॉक्टर्स का कमाल

अलीगढ़ में बड़ा हादसा, फ्लाईओवर से नीचे गिरी तेज रफ़्तार बस, 40 यात्री थे भीतर

 

Related News