हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपूर के लाला लाजपत राय हैलेट अस्पताल AC खराब होने के बाद पांच मरीजों की मौत हो गई थी, जिसके बाद यह मामला काफी चर्चा में रही था. विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की, वहीं इस बीच समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने अपने ट्वीट के माध्यम से योगी सरकार पर निशाना साधा है. पंखुड़ी पाठक ने इस मामले के बाद ट्वीट करते हुए लिखा "उत्तर प्रदेश सरकार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते अस्पताल शमशान बनते जा रहे हैं. योगी राज में मरीज़ के लिए अस्पताल जाना ख़तरे का खेल बन गया है. अगस्त में बच्चे मरते हैं और जून में बड़े? यहाँ तो हर मौसम मौत का मौसम हो गया है." बता दें, AC बंद होने के बाद पांच लोगों की मौत होने के पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के कारण कई बच्चों ने एक साथ दम तोड़ दिया था. इस घटना के बाद यूपी के मुख्यमंत्री की तरफ से अजीबो-गरीब बयान सामने आया था, जिसमें योगी ने कहा था "अगस्त में बच्चे मरते ही है." बता दें, गोरखपुर के हॉस्पिटल में अब तक सैकड़ों बच्चे लचर सुविधाओं के चलते भगवान को प्यारे हो चुके है. भूपेंद्र हुड्डा तो हथकड़ी के डर से घबराए हुए हैं- शिक्षा मंत्री आखिर कब ख़त्म होगा कर'नाटक का किस्सा पहले हर जगह कीलें चुभोईं फिर फोड़ दी आँखें