आज यानी शनिवार 20 अक्टूबर को आश्विन शुक्ल ग्यारस पर पापांकुशा एकादशी सभी जगह नाई जा रही है. ऐसे में इस दिन विष्णु के पद्मनाभ स्वरूप के पूजन का विधान है. वहीं शास्त्र के अनुसार पापांकुशा एकादशी हजार अश्वमेघ व सौ सूर्य यज्ञ के बराबर फल देती है. कहा जाता हैं पाप रूपी हाथी को पुण्यरूपी अंकुश से वेधने के कारण ही इसे पापांकुशा कहते हैं. आइए आज जानते हैं आपके मनचाहे वरदानों के लिए किन-किन मन्त्रों का जाप उचित होगा साथ ही क्या उपाय किया जा सकता है. गुड हेल्थ के लिए: भगवान विष्णु पर शहद चढ़ाकर सेवन करना चाहिए. गुडलक के लिए: पानी में तिल मिलाकर भगवान विष्णु पर चढ़ा दें. विवाद टालने के लिए: कर्पूर से काले तिल जलाकर भगवान विष्णु की आरती करनी चाहिए. नुकसान से बचने के लिए: भगवान विष्णु पर 11 पीपल के पत्तों की माला चढ़ा दें. प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: भगवान विष्णु पर 11 काली मिर्च के दाने चढ़ा दें. एजुकेशन में सक्सेस के लिए: कागज़ में काजल से "जलज" लिखकर भगवान विष्णु पर चढ़ा दें. बिज़नेस में सफलता के लिए: भगवान विष्णु पर चढ़े केसर से राइट हैंड की हथेली पर टीका करनी चाहिए. पारिवारिक खुशहाली के लिए: मध्यान के समय घर की पश्चिम दिशा में शंख बजा दें. लव लाइफ में सक्सेस के लिए: भगवान विष्णु पर चढ़े 5 कमलगट्टे नीले कपड़े में बांध कर बेडरूम में रख दें. मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: भगवान विष्णु पर इत्र चढ़ाकर इस्तेमाल करना चाहिए. इस एकादशी पर करें ऐसे पूजन, जानिए शुभ मुहूर्त 20 अक्टूबर को पापांकुशा एकादशी, जानिए पौराणिक कथा