स्किन केयर के लिए पपीते का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है. स्किन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि पपीता एक बेहतर मॉइस्चराइजर है. स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए पपीता खाना चाहिए. चेहरे की चमक के लिए पपीते का इस्तेमाल फेस पैक के तौर पर भी किया जाता है. अगर आप महीने में एक बार पपीते का फेस पैक इस्तेमाल करती हैं, तो आपकी त्वचा दमकती रहती है. चेहरे की ठीक से सफाई के लिए पपीते का इस्तेमाल फेस मास्क के तौर पर भी किया जा सकता है. पपीते में शहद मिलाकर फेस मास्क बनाया जा सकता है. इसके इस्तेमाल से आप चेहरे की स्किन की गहरी सफाई कर सकती हैं. बढ़ती उम्र के साथ त्वचा में रूखापन और एंजिंग दिखने लगती है. झुर्रियों से बचने के लिए पपीते का इस्तेमाल किया जाता है. एंटी-एजिंग से बचने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है, बस पपीते के छिलके को अपनी स्किन पर आराम से रगड़ना होता है. इससे एंटी-एजिंग की समस्या ठीक हो जाती है. गोरापन किसे पसंद नहीं है, धूप में जाने की वजह से चेहरे की त्वचा का गोरापन कम होने लगता है. इससे बचने के लिए पपीते का सेवन फायदेमंद होता है. अगर आप पपीता अपनी डाइट में शामिल करती हैं तो चेहरे का गरोपान बना रहता है. पपीता में एक्सफोलिएट गुण पाया जाता है. एक्सफोलिएट का मतलब है मृत हो रही त्वचा की सफाई और नई त्वचा बनाने का काम, जो पपीता बखुबी करता है. मुंहासे या पिंपल्स की समस्या स्किन को सबसे ज्यादा खराब करती है. पपीते के उपयोग से पिंपल्स से भी छुटकारा पाया जा सकता है. इसके लिए आपको पपीते के बीज, पत्तों का इस्तेमाल करना होता है. दिवाली में दियो की जगमगाहट के बीच आप भी चमके दीये से इन ब्यूटी टिप्स के साथ ........... सही फिटिंग ब्रा खरीदने के लिए इन बातो का रखे ध्यान, जाने दिवाली में ब्लाउज स्टिचिंग करवाते समय दे इन इन बातो का ध्यान, जाने