शरीर पर अनचाहे बाल देखने में काफी भद्दे लगते हैं और इनसे छुटकारा पाना भी मुश्किल होता है. ब्यूटी प्रोडक्ट के अलावा आप कच्चे पपीते का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको बालों से हमेशा की लिए छुट्टी मिल जाएगी.इस उपाय से अनचाहे बालों को दोबारा उगने से भी रोका जा सकता है. जानें इसके तरीके. कच्चा पपीता और हल्दी पैक हल्दी भी अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने में सहायक है और एंटीबैक्टरियल प्रभाव के कारण ये इन्फेक्शन से भी बचाती है. ऐसे बनाए ये पैक: कच्चे पपीते के कुछ टुकड़े लें और इन्हें कुचलकर पेस्ट बना लें. इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं. इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर लगायें और सूखने तक लगा रहने दें. सूखने पर अच्छी तरह से रगड़ लें. रगड़ने से अनचाहे बाल हट जाएंगे. ऐसा हफ्ते में एक बार करें. पपीता, बेसन, हल्दी और एलोवेरा पैक इन तीनों चीजों से अनचाहे बालों से छुटकारा मिलता है. एलोवेरा और बेसन से स्किन पर चमक भी आती है. ऐसे बनाएं ये पैक: कच्चे पपीते के कुछ टुकड़े लेकर उन्हें ऐलोवेरा के गुदे के साथ पीस लें. इसमें थोड़ी हल्दी और बेसन मिलाएं. इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर लगायें और सूखने दें. सूखने पर बालों के विकास की विपरीत दिशा में रगडें. इसे रोजाना लगाने पर दोबारा अनचाहे बाल नहीं उगेंगे. इस बात का रखें ध्यान इन पैक का इस्तेमाल करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपको इनमें शामिल किसी चीज से एलर्जी तो नहीं है. बेहतर परिणाम के लिए नेचुरल उपाय का इस्तेमाल नियमित रूप से ज़रूरी है. इसलिए तत्काल परिणाम की इच्छा न रखें. मेनोपॉज के कारण गिर रहे अधिक बाल तो कुछ उपाय कर सकते हैं आपकी मदद ऑयली स्किन के लिए ट्राई करें होममेड फेस पैक, मिलेगा छुटकारा बालों को अनेक फायदे देता आंवला, ऐसे करें उपयोग