चेहरा चमकाना लड़कियों के लिए बहुत जरुरी होता है. इससे वो खुद को सुंदर बनती हैं. इसके लिए बाहर से ब्यूटी प्रोडक्ट भी यूज़ करती हैं और न जाने क्या क्या करते. चेहरे की खूबसूरती किसको पसंद नहीं होती है. आपको बता दें, गर की कुछ चीज़ों से भी आप अपने चेहरे को निखार सकते हैं. यहां हम बात कर रहे हैं पपीते की जो आपके चेहरे के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. आइये जानते हैं किस तरह निखारे अपनी त्वचा. ऐसे करें इस्तेमाल: * चेहरे पर ग्लो पाने के लिए आप पपाया क्लिंजर, पपाया स्क्रब, पपाया मसाज क्रीम और पपाया फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं. * पपाया क्लिंजर बनाने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच पके हुए पपीते के पेस्ट में 2 चम्मच दूध डालें. दोनों को आपस में अच्छे से मिला लें आपका पपाया क्लिंजर तैयार है. * पपाया स्क्रब के लिए के लिए आपको पपीते के पेस्ट में 1 चम्मच चावल का आटा मिलाना है और पपाया मसाज क्रीम के लिए 1 चम्मच पपाया पेस्ट में 1 चम्मच एलोवेरा मिला लीजिए. * दोनों को मिला लें. इन सभी का उपयोग आप हल्के हाथों से अपने चेहरे पर करें. आपके चेहरे में ग्लो आ जायेगा. राई के हैं अनेक फायदे, कई परेशानी करेगी दूर पेट के दर्द को अदरक से करें दूर हींग करेगी आपकी कैविटी दूर