आँखों के लिए फायदेमंद है पपीते का सेवन

कच्चे पपीता का सेवन हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.रोज कच्चे पपीते का सेवन करने से पाचन शक्ति में वृद्धि होती है पका पपीता पाचन भूख को बढाता है. मोटापे को कंट्रोल करता है. पपीते में एंटीऑक्सिडेंट्स न्सूट्रीएंट्स होते हैं, जैसे विटामिन सी, कैरोटीन्स और फ्लेवोनॉइड होता है. यह डायबिटीज की वजह से होने वाली हार्टकी बीमारियों से बचाता है. 

1-पपीता आंखों के लिए भी हितकारी होता है इसमें विटामिन ए प्रचुर मात्रा में होता है जिससे रतोंधी नमक रोग नहीं होता साथ ही साथ आंखों की रोशनी भी बढती है.

2-पपीता पेट के लिए वरदान माना जाता है. इसमें पेप्सिन नामक तत्व पाया जाता है, जो भोजन को पचाने में मदद करता है. यह कई बीमारियों से दूर रखता है. 

3-गंभीर डायरिया, अपच, बुखार और खेल के दौरान होने वाली इंजरीज का भी इलाज करता है. साथ ही यह त्वचा के लिए भी काफी लाभकारी फल है. इसके खाने या चेहरे पर लगाने से चेहरे की रंगत निखरती है.

4-पपीता दातों के लिए बहुत लाभकारी होता है. अगर दातों में से खून आता है ता पपीता उसमें भी फायदेमंद है.

 

शहद रखता है लंबे समय तक सब्जियो और फलो को 

ये सब्जियां है प्रोटीन से भरपूर

जलन कम करने के लिए जले हुए स्थान पर लगाए 

Related News