नक्सलियों को सबसे पहले नेताओ की हत्या करनी चाहिए - पप्पू यादव

पटना. छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले मामले पर सांसद पप्पू यादव ने विवादित बयान दिया है. पप्पू यादव ने बुधवार को हाजीपुर में सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवान अभय कुमार के परिजनों से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि नक्सलियों को देश की रक्षा में लगे जवानो की हत्या नहीं करना चाहिए, इससे देश का ही नुकसान है. नक्सलियों को उनकी हत्या करनी चाहिए जो देश को खोखला कर रहे है.

सेना के जवान अपना घर परिवार छोड़ कर देशवासियो की सुरक्षा के लिए तैनात है. इस कारण हम अपने घर में सुकून से रहते है. फिर ऐसा कोई कारण नहीं कि उनकी हत्या करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि आज हमारे नेता लूट रहे है, इसीलिए सबसे पहले नक्सलियों को नेताओ की हत्या चाहिए, जो पुरे देश को दीमक की तरह खा रहे है.

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल भी किया कि जब आपने कहा था कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार, आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हो जाएगा. तो अब नक्सली हमले क्यों हो रहे है. बता दे कि सुकमा हमले में लगभग 25 जवान शहीद हुए थे साथ ही कुछ नक्सली भी मारे गए थे.

ये भी पढ़े 

नक्सलवादियों को घर में घुसकर मारा जाएगा

हो सकता है नक्सलवाद पर सर्जिकल स्ट्राईक का वार

नक्सली अंधेरे के पुजारी है किन्तु हम इस अंधेरे को मिटा के रहेंगे - डॉ रमन सिंह

 

Related News