बता दे की बॉलीवुड फिल्मो के दिग्गज कलाकारों में शुमार परेश रावल जो के देखा जाए तो अभी फ़िलहाल बॉलीवुड अभिनेता के साथ ही साथ बीजेपी के सांसद भी है. गौरतलब है कि अभिनेता परेश रावल ने बीते दिनों किए गए अपने विवादित ट्वीट को डिलीट करने को लेकर कहा कि यह ट्वीट उन्होंने डिलीट इसलिए किया क्यों कि ट्विटर ने उस ट्वीट को डिलीट न करने पर अकाउंट डिलीट करने की धमकी दी थी. परेश रावल ने एक लेटर के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचाते हुए कहा कि इस लेटर के जरिए मैं अपने सभी सपोर्टर और देश के नागरिकों को बताना चाहता हूं कि 21 मई को किए गए मेरे ट्वीट को ट्विटर ने मुझसे न डिलीट करने पर अकाउंट डिलीट करने की धमकी दी.’ उन्होंने अपने लेटर में अपने ट्वीट का बचाव किया है. और कहा है कि वो अपने डिलीट किए गए ट्वीट का बचाव करते रहेंगे. परेश ने कहा कि, 'मैं जानता हूं कि मेरे ट्वीट के खिलाफ जरूर कोई शिकायत दर्ज कराई गई होगी, लेकिन JNU की छात्र नेता शहला राशिद ने इससे भी आपत्तिजनक ट्वीट किया था तो उनका ट्वीट क्यों डिलीट नहीं किया गया. साथ ही अभिनेता परेश रावल ने आगे कहा कि, 'कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी BJP-PDP गठबंधन पर भी ट्वीट किया था, जिसे डिलीट नहीं किया गया. तो मेरे साथ में ऐसा क्यों. पत्थरबाज़ों को नहीं, अरुंधति रॉय को आर्मी जीप से बांधो, परेश रावल Miss India रह चुकी हैं बाबूराव गणपतराव आप्टे की Wife...