विश्व कप: न्यूज़ीलैंड की हार पर फूटा परेश रावल का गुस्सा, ट्विटर पर ICC को लताड़ा

मुंबई: आईसीसी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर पहली बार वन डे क्रिकेट का विश्व विजेता का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. विश्व कप 2019 में अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला तो समाप्त हो गया, किन्तु सोशल मीडिया पर आईसीसी के सुपर ओवर नियम को लेकर नई बहस छिड़ गई है. इसमें बॉलीवुड सितारे परेश रावल, चेतन भगत, विवेक ओबेरॉय, शर्ली सेतिया जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हैं.

दरअसल, क्रिकेट फैन्स सहित बॉलवुड इंडस्ट्री के कई लोग आईसीसी के सुपर ओवर नियम से बेहद नाराज नज़र आ रहे हैं. हर कोई सोशल मीडिया पर ICC के इस नियम की कड़ी आलोचना कर रहा है. सेलिब्रिटी विश्व कप में न्यूजीलैंड की हार को अनफेयर मान रहे हैं. बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता परेश रावल ने ट्विटर पोस्ट में आईसीसी के इस नियम के प्रति अपना गुस्सा व्यक्त किया है.

बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने लिखा कि, "महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्ज बदलने की बजाए, स्टूपिड आईसीसी को अपना सुपर ओवर नियम बदलना चाहिए." वहीं विख्यात लेखक चेतन भगत ने लिखा कि, "ये काफी स्ट्रेंज है, जिस गेम में 5 दिन मैच हो सकते हैं, उसमें दोबारा सुपर ओवर करने का समय नहीं है. सिर्फ बाउंड्रीज काउंट करके वर्ल्ड कप का विनर निर्धारित कर दिया गया ."

ओह! तो इस तरह प्यार जताते पकडे गए सारा-कार्तिक..

'पति पत्नी और वो' से सामने आई अनन्या पांडेय की ग्लैमरस तस्वीर

अपनी आने वाली फिल्म से खुश नहीं है ऋषि कपूर, कही ये बात

Related News