अभी हाल ही में देखा जाए तो जम्मू कश्मीर में हालात बद से बदतर होते जा रहे है व पूर्व में इस मामले में हम देख चुके है की किस प्रकार से पूर्व में आर्मी जीप से कश्मीरी युवक को बांधकर घुमाए जाने का मामला भी काफी सुर्खियों में रहा है. तथा इस मामले में पूर्व में परेश रावल ने भी अपने एक बयान के तहत जबरदस्त हवा दी थी. जी हाँ, पूर्व में अपने एक बयान में आर्मी जीप से कश्मीरी युवक को बांधकर घुमाए जाने के मामले को आगे बढ़ाते हुए परेश रावल ने एक असंवेदनशील ट्वीट किया है. बता दे की लोकतांत्रिक व्यवस्था में यकीन रखने वाले इस सवाल पर बीजेपी सांसद और एक्टर परेश रावल की राय कुछ अलग है. परेश रावल ने लिखा, ''आर्मी जीप से पत्थरबाज़ों को बांधने की बजाय अरुंधति रॉय को बांधना चाहिए.'' अरुंधति रॉय लेखिका और समाजसेवी हैं, जो अक्सर कश्मीरियों के पक्ष में बोलती नज़र आती हैं. परेश की तरह उनकी पत्नी स्वरुप संपत भी 1984 में आई फिल्म 'करिश्मा' में दिए गए अपने बिकिनी सीन्स की वजह से काफी चर्चा में रही थीं. परेश रावल की पत्नी स्वरूप संपत ने साल 1979 में मिस इंडिया का ख़िताब हासिल किया. लोटपोट कर देगा परेश रावल की फिल्म 'अतिथि इन लन्दन' का ट्रेलर सेना की जीप पर अरूंधति राय को बांधकर घूमाया जाना चाहिए