बीते कुछ दिनों में बिहार, यूपी तथा एमपी की नदियों में कुछ लाशें तैरते हुए पाई गई, जिससे देश में हंगामा मचा हुआ है। यह लाश कोरोना मरीजों की बताई जा रही हैं, किन्तु अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। देश का एक वर्ग इसे प्रशासन की असफलता बता रहा है कि कोरोना से मर रहे लोगों को जलाने के लिए कोई स्थान नहीं है, तो अब उनकी लाशों को नदी में फेंक दिया जा रहा है। इस बीच अब बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी इस मामले पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है। This pandemic seems to have brought out the worst in the humanity. Those bodies floating in rivers were lives lived; they were somebody’s mother, daughter, father or son. How would you feel if you were on that riverbank and saw your mother floating by?? UNTHINKABLE. Monsters. — Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) May 12, 2021 परिणीति ने ऐसा करने वाले व्यक्तियों की तुलना राक्षस से कर डाली है। परिणीति ने अपने एक ट्वीट में लिखा- “यह महामारी मानवता में सबसे खराब अवस्था को सामने ला रही है। नदियों में तैरते वे शव किसी की मां, बेटी, पिता या पुत्र थे। आपको कैसा लगेगा यदि आप उस नदी के तट पर हों तथा अपनी मां को तैरते हुए देखें? ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता। राक्षस।” कोरोनावायरस के बढ़ते केसों के मध्य यह खबर झकझोर कर रख देने वाली है। बिहार में लगभग 10 से 12 शव गंगा नदी में बहते हुए देखे गए थे। इस मामले के पश्चात् प्रशासन सख्ते में आया। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, बक्सर के एसडीओ ने अपने एक बयान में बताया था कि गंगा नदी में 10 से 12 शव तैरते हुए देखे गए। यह ध्यान पड़ता है कि यह शव बीते 5 से 7 दिन से तैर रहे हैं। हमारे यहां लाशों को नदी में बहाने का रिवाज नहीं है। हम इन लाशों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कर रहे हैं। हालांकि, प्रशासन का यह भी आरोप है कि ये शव यूपी से बहकर यहां पहुंचे हैं तथा यह कोरोना रोगियों के हो सकते हैं। रिलीज़ हुआ राधे का का बिहाइंड-द-सीन वीडियो सलमान खान की फिल्म 'राधे' का विलेन नहीं है कोई मशहूर स्टार, बल्कि है अभिनेता का फैन गंगा नदी में लाशें देख टूटे Mirzapur के 'मुन्ना भैया', इन हस्तियों ने भी जताया दुःख