दिल्ली में पार्किंग कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या, मामूली बात पर शुरू हुआ था विवाद

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस में हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. सुभाष प्लेस में पार्किंग से कार को हटाने के लिए जबरदस्त झगड़ा हो गया, जहां एक पार्किंग कर्मचारी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर दो लोगों को अरेस्ट भी कर लिया है. 

दरअसल, ये पूरा विवाद डी मॉल के लोगों और पार्किंग कर्मचारी के बीच में हुआ था. D मॉल के पिछले हिस्से में शुक्रवार को रंगाई पुताई का कार्य जारी था. इस रंगाई पुताई के दौरान पेंट की कुछ छींटे पार्किंग में खड़ी कारों पर गिर गई थीं. इसके बाद पार्किंग कर्मचारी अमृतपाल ने पुताई कर रहे कर्मचारी से पुताई रोकने को कहा था. 

जिसके बाद पुताई करने वालों और सिक्योरिटी गार्ड ने 26 वर्ष के पार्किंग कर्मचारी अमृत पाल को पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद जख्मी हालत में अमृतपाल को अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. अमृतपाल के परिवार वालों ने बताया कि 2 महीने पूर्व ही अमृतपाल ने नौकरी शुरू की थी. उसकी शादी की भी तैयारियां हो रही थी.

महिलाओं के खिलाफ अपराध: 2021 में करीब 31,000 शिकायतें मिलीं

शीर्षक NHAI अधिकारी रिश्वत मामले में गिरफ्तार

अब्दुल ने चाक़ू गोदकर किया पत्नी सीमा का खून, हत्या का कारण जानने में जुटी पुलिस

Related News