दिल्ली : देश में जारी सियासी उथल पुथल के बीच खबर है कि संसद का मानसून सत्र की तिथियों को लेकर अभी तक निर्णय नहीं लिया गया है. अमूमन जुलाई के दूसरे सप्ताह में यह प्रस्तावित होता है . सूत्रों की माने तो 02 जुलाई 2018 के दूसरे सप्ताह में सदन का मानसून सत्र शुरू होने की पुरी-पुरी संभावना है. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और न हीं तिथियों को लेकर कोई ठोस जानकारी मिली है. तमाम ताज़ा मुद्दों और राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों और उप चुनावों के बाद प्रतावित इस सत्र से काफी उम्मीदें है क्योकि इससे पहले के सत्र का ज्यादातर वक़्त हंगामे की भेंट चढ़ा था. जिसमे काम कम किये जाने पर सदन की और नेताओं की काफी निंदा भी की गई. थी. हंगामे को लेकर पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर आरोप मढ़ते रहे थे. वही इस बीच कई महत्वपूर्ण निर्णय जो लिए जा सकते थे नहीं लिए गए और बहस भी नहीं की जा सकी. बहरहाल मानसून सत्र में उम्मीद की जा रही है कि सदन कि करवाई सुचारु रूप से चलेगी और कई अहम फैसले जमीनी हकिगत में तब्दील हो सकेंगे. न्यूज़ ट्रैक के लिए स्वेता रश्मि के साथ अभिषेक दुबे की रिपोर्ट अभी तक कैबिनेट तय नहीं कर पाए कुमारस्वामी दिल्ली में बिजली नहीं दे पा रही आप सरकार- बीजेपी पर्यावरण के साथ सामंजस्य बनाए रखें