आज हिन्दुओ के बड़े त्योहारों में से एक परशुराम जयंती है. जिसे देश भर में हर्षो उल्लास से मनाया जायेगा. ये त्यौहार भगवन विष्णु के अवतार परशुराम के जन्ममहोत्सव के रूप में मनाया जाता है. परशुराम का अर्थ 'कुल्हाड़ी के साथ राम' होता है. भगवन परशुराम वीरता के साक्षात् उदाहरण थे. परशुराम ने रामायण और महाभारत दोनों युधो में अहम् भूमिकाए निभायी है. इसके अलावा सीता के स्वयंवर में भगवान् राम द्वारा शिव का धनुष तोड़ने पर भी वह सबसे अधिक क्रोधित हुए थे. परशुराम जयंती को हिन्दुओ में ब्राह्मण लोग काफी प्रमुखता से मानते है. इस दिन ख़ास जुलुस और धार्मिक आयोजन आयोजित किये जाते है. देश भर में ऐसे ही आयोजन किये जायेंगे. इसी सिलसिले में आईये आपको बताते है देश के कुछ प्रसिद्ध परशुराम मंदिर - जानापाव हिल, इंदौर - महुगढ़, महाराष्ट्र - परशुराम मंदिर, अट्टिराला , आंध्र प्रदेश - अखनूर, जम्मू और कश्मीर - परशुराम मंदिर, पीतम्बरा , हिमाचल प्रदेश