ग्वालियर. मध्यप्रदेश राज्य के ग्वालियर शहर में रायरू क्षेत्र के पास एक निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज का हिस्सा ट्रेन के ऊपर गिर गया. ओएचई लाइन टूट कर ट्रेन पर गिर गई. लगभग एक किमी टूटे हुए ओएचई को लेकर ट्रेन दौड़ती रही. जिसके बाद ग्वालियर-झाँसी-दिल्ली ट्रेक पर रेल यातायात बाधित हो गया. बता दे कि इस घटना के होने के कारण सारी ट्रेन लगभग 7 घंटे देरी से चल रही है. इस हादसे के बाद रेल यातायात बाधित हुआ और स्टेशन पर पैसेंजर्स की भीड़ लग गई. मिली जानकारी के अनुसार, तेज आंधी के कारण बीना शहर जा रही हमसफ़र ट्रेन के ऊपर निर्माण हो रहे ब्रिज का हिस्सा गिर गया था. साथ ही वही लगी ओएचई लाइन भी टूट कर ट्रेन पर गिर गई. इस हादसे की जानकारी लगते ही रेलवे के अधिकारी और इंजीनियर घटनास्थल पर पहुंचे और वह ओएचई लाइन को ठीक करवाने का काम शुरू कर दिया. रेलवे कर्मचारी जल्द से जल्द इसे सुधारने की कोशिश कर रहे. ये भी पढ़े चलती बस अचानक आग की लपटों से घिर गई, लोग संभल पाते तब तक 8 जिंदा लोग हो गए खाक उत्तरकाशी बस हादसा : बेटमा में एक साथ निकली 12 अर्थियां, अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ी नीमच के पास ट्रैक्टर पलटने से 11 लोगों की मौत