हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HARTRON) ने जिला स्तर पर मूल्यांकनकर्ता (Assessors) के रूप में कंप्यूटर प्रोफेशनल्स की नौकरियां निकाली है. यह भर्ती अंबाला और पंचकुला को छोड़कर सभी जिलों में होगी. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करना है. कैंडिडेट्स वैकेंसी डिटेल सहित अन्य जानकारियां नीचे दी जा रही हैं. इसे नोटिफिकशन पर भी चेक कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक 10 फरवरी 2023 है. मूल्यांकनकर्ता (Assessors) की कुल 104 वैकेंसी है. नोटिस के मुताबिक, हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HARTRON) में मूल्यांकनकर्ता (Assessors) पद के लिए कैंडिडेट्स को बीई/बीटेक/एमएससी आईटी/कंप्यूटर साइंस या एमसीए किया होना चाहिए. साथ में आईटी फील्ड में दो साल काम का अनुभव भी होना चाहिए. महत्वपूर्ण तिथि:- आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 10 फरवरी 2023 आवेदन शुल्क:- इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 118 रुपये +जीएसटी है. वेतनमान:- चयनित होने के बाद प्रति बैच 1200 रुपये मिलेंगे. प्रत्येक बैच करीब तीन घंटे का होगा. साथ में टीए और डीए भी मिलेगा. क्या करना होगा काम:- - परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड और आईडेंटिटी कार्ड चेक करना होगा. - इनविजिटेलर का काम करना होगा. - छात्रों का वाइवा लेना होगा. यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें असम पुलिस दे रही इन पदों पर नौकरी पाने का मौका असम पुलिस में 2000 से अधिक पदों पर मिल रहा है नौकरी पाने का मौका UPUMS में आज ही कर दें इस पद पर आवेदन, जानिए कितना मिलेगा वेतन