लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 227 वीं पुण्यतिथि पर होगा पार्थिव शिवलिंग का पूजन

इंदौर/ब्यूरो। श्री दत्त माउली सदगुरु पूज्य संत श्री अण्णा महाराज संस्थान इंदौर द्वारा लोकमाता देवी अहिल्या माता जी की 227 वीं "पुण्यतिथि" के अवसर पर राजवाड़ा इंदौर स्थित देवी अहिल्या माता की प्रतिमा के समक्ष 2724 पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक देवी अहिल्या माता भक्तो द्वारा किया जाएगा संस्थान के श्री शरद जपे ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार 26 अगस्त की प्रातः 06 बजे से राजवाड़ा पर सदगुरु अण्णा महाराज जी के सान्निध्य और मार्गदर्शन में शिवलिंग पूजन और रुद्राभिषेक होगा। 

रुद्राभिषेक में शहर के प्रमुख संतगण एवं अनेक गणमान्य नागरिक भाग लेंगे संस्थान द्वारा विगत 14 वर्षों से देवी अहिल्या माता की "पुण्यतिथि" के दिन पार्थिव शिवलिंग पूजन किया जा रहा है चूंकि देवी अहिल्या माता स्वयं शिवभक्त थी तथा उनके राजकाज के दौरान शिवलिंग पूजन और अभिषेक सर्वत्र किया जाता था। 

संस्थान द्वारा उसी परंपरा के निर्वहन का प्रयत्न किया जा रहा है। शिवलिंग पूजन हेतु मिट्टी के शिवलिंग संस्थान के भक्तों द्वारा तैयार किए जाएंगे तथा अभिषेक पश्चात पूर्ण विधि विधान के साथ शिवलिंग का विसर्जन नर्मदा नदी में किया जाएगा। 

तेजी से फ़ैल रहा है टोमेटो फीवर, जानिए लक्षण और बचाव के तरीके

वोटर आईडी के लिए नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर, अब ऐसे मिलेगा कार्ड

राजस्थान राज्य बीज निगम संस्थान कहाँ स्थित हैं?

Related News