इतिहास से अच्छा गुरु कोई दूसरा हो नहीं सकता। इतिहास केवल अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसी कड़ी में जानेंगे आज 16 अक्टूबर का इतिहास को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना असर छोड़ा। 16 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं:- 1788 - मराठों ने शाह आलम को दिल्ली की गद्दी पर बिठाया. 1868 - डेनमार्क ने निकोबार द्वीप समूह के अधिकार ब्रिटेन को बेचे और इसके साथ ही भारतीय उपमहाद्वीप से डेनमार्क के दखल का आखिरी निशान भी मिट गया. 1905 - भारत के तत्कालीन वायसराय लार्ड कर्जन के आदेश पर बंगाल का विभाजन. 1942 - बंगाल में आए प्रलयंकारी तूफान में 40 हजार लोगों की मौत. 1948 - हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा डूीम गर्ल हेमा मालिनी का जन्म. 1951- आधुनिक पाकिस्तान की स्थापना में योगदान देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लियाकत अली की एक जनसभा के दौरान हत्या कर दी गई. 1959 - राष्ट्रीय महिला शिक्षा परिषद का उद्घाटन. 1964 - परमाणु स्पर्धा में शामिल होने को उत्सुक चीन ने अपने पहले परमाणु बम का सफल परीक्षण किया. 1968 - हर गोबिन्द खुराना को मेडिसिन और फिजियोलॉजी के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 1978 - भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने पाकिस्तान में फैसलाबाद टेस्ट से अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत की . 1996 - ब्रिटिश सरकार ने डनब्लेन नरसंहार के बाद देश में लगभग हर तरह की हैंडगन पर रोक लगाने की योजना का खुलासा किया. अक्टूबर में भारी बारिश ! मौसम विभाग ने दिल्ली-पंजाब समेत इन प्रदेशों के लिए जारी किया अपडेट World Cup: 'पाकिस्तान के खिलाफ गेम चेंजर होंगे बुमराह..', दिग्गज क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी 1998 बम ब्लास्ट के मुस्लिम दोषियों को जेल से रिहा करने की मांग, तमिलनाडु में मचा सियासी संग्राम