कानपुर : कानपुर में खेले टी-20 के पहले मैदान में कुछ ऐसा घटा जिसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की होगी, गणत्रंत दिवस वाले दिन खेले गए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कश्मीर के परवेज रसूल ग्रीनपार्क स्टेडियम में राष्ट्रगान के समय च्युइंग गम चबा रहे थे. वही कैमरे में आए परवेज की अब पुरे देश में खूब आलोचनाओं की जा रही है. वही उनके फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया में घेरते हुए टिवट पर लिखा कि,'ऐसा लग रहा है कि रसूल के लिए राष्ट्रगान से ज्यादा जरूरी च्युइंग गम चबाना है. उसके बाद दूसरे फैन ने लिखा कि राष्ट्रगान के दौरान आराम से खड़े होकर च्युइंग गम चबाते देखकर दुख हुआ. वह भारत के नाम की यूनिफार्म पहन सकते है, लेकिन राष्ट्रगान नहीं गा सकते. उसके एक फैन ने तो यह तक लिख डाला कि पूरी टीम जहां राष्ट्रगान के लिए खड़ी है, वहीं रसूल च्युइंग गम चबा रहे हैं. उम्मीद करते है कि बीसीसीआइ और विराट कोहली परवेज रसूल को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस और तमीज सिखाएंगे. T20 मैच में मिली हार के बाद विराट ने दी सफाई IND vs ENG: पहले टी-20 में भारत की हार, न कोहली बने 'विराट', न धोनी का चला 'मैज़िक' IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को दिया 148 रन का टारगेट