बॉक्स ऑफिस पर जारी पठान का हंगामा

फरवरी का यह तीसरा सप्ताह चल रहा है, लेकिन जनवरी से लगी 'पठान' और साउथ की मूवी 'वारिसु' के अलावा दर्शकों का मनोरंजन करने अभी तक कोई नई मूवी रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में दर्शकों को कई नई मूवीज रिलीज होने की प्रर्तीक्षा कर रहे है। वहीं, इन दिनों सिनेमाघरों में 25 जनवरी को आई शाहरुख खान की 'पठान' और विजय की 'वारिसु' देखने के लिए मिलने वाली है, इन दोनों ही मूवी को दर्शकों ने पहले दिन से भरपूर प्यार दिया है। हालांकि, अब इन दोनों मूवीज की रफ्तार धीमी पड़ती ही चली जा रही है और 17 तारीख को बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की 'शहजादा' भी रिलीज कर दी गई है। तो चलिए जानते हैं कि मंगलवार को किस मूवी ने कितनी कमाई की।

पठान: सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' की रफ्तार अब बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ती हुई दिखाई दी। जहां मूवी पहले दिन से तेजी से कारोबार करके कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिया है, वहीं अब 21वां दिन आते-आते यह सुस्त पड़ रही है। हालांकि, सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 'पठान' के कलेक्शन में बढ़ोतरी भी देखने के लिए मिल रही है। जहां मूवी ने 20वें दिन 4.20 करोड़ रुपये बटोरे थे, वहीं 21वें दिन बढ़त दर्ज करते हुए फिल्म ने 5.65 करोड़ का कलेक्शन भी कर लिया है। इसी के साथ मूवी का कुल कारोबार 498.90 करोड़ रुपये हो गया है। हर दिन मूवी 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने की तरफ कदम बढ़ा रही है।

वारिसु: विजय और रश्मिका मंदाना स्टारर 'वरिसु' को दर्शकों का पहले ही दिन से दर्शकों का प्यारा भी मिल रहा है। 'पोंगल' के अवसर पर दस्तक देने वाली इस मूवी ने सभी का खूब मनोरंजन किया है। शुरुआत में तेजी से कमाई करने के बाद चार सप्ताह बीताने के उपरांत अब इसकी कमाई गिरती जा रही है। हालांकि, कमाल की बात भी बोली है कि 'पठान' से टक्कराने के बाद भी मूवी इतने दिनों तक सिनेमाघरों में लगी हुई है और दर्शक अभी भी 'वारिसु' देखने के लिए जा रहे है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को मूवी ने 32 लाख रुपये का कलेक्शन किया है और ऐसे में फिल्म की कुल कमाई 177.31 करोड़ रुपये हो चुकी है।

आखिर क्यों लगी CHATGPT पर रोक

'इस वजह से बच गया रोहित शर्मा का टेस्ट करियर..', ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने किया बड़ा खुलासा

'अश्विन-कोहली की चर्चाएं होंगी, लेकिन ये खिलाड़ी बेहद अहम..', किसकी तारीफ कर रहे रवि शास्त्री ?

Related News