कहते हैं जीवन की कल्पना कभी भी स्त्री के बगैर नहीं की जा सकती और स्त्रियों का हर व्यक्ति के जीवन में एक अलग ही महत्व होता है. ऐसे में स्त्री के बगैर जीवन के बारे में कभी नहीं सोचा जा सकता और एक स्त्री ही नये जीवन को जन्म देता है. ऐसे में एक महिला जीवन में कई रुपो को जीती है माँ, बहन, पत्नी, दोस्त, प्रेमिका. ऐसे में महिला के बारे में कुछ ऐसी बातें जिनके बारे में सभी को पता होना चाहिए. आप सभी को बता दें कि आचार्य चाणक्य ने स्त्रियों के संबंध में कुछ ऐसी बातो के बारे में बताया है जिन बातों को सुनना कोई भी पतिव्रता स्त्रियां बर्दाश्त नहीं कर सकती. अब आज हम आपको आचार्य चाणक्य के द्वारा बताई बातों के बारे में बताने जा रहें हैं. # कहते हैं कोई भी स्त्री जीवन में कभी भी यह बात बर्दाश्त नहीं कर सकती कि उसका पति किसी दूसरी स्त्री के साथ संबंध स्थापित करें. जी हाँ, क्योंकि अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो वह सही नहीं करता और इसके लिए उसे पाप भी लगता है. इसी के साथ एक महिला इस समस्या से निकलने के लिए कुछ भी कर सकती है, इस कारण से कभी भी अपनी पत्नी को धोखा नहीं देना चाहिए. # इसी के साथ चाणक्य नीति के अनुसार कोई भी पतिव्रता स्त्री अपने पति की आज्ञा का पालन करती है तो कोई भी पतिव्रता स्त्री अपने पति को कभी भी बुरे काम नहीं करने देती. कहते हैं अगर किसी पत्नी का पति गलत संगत में फंस जाता है तो पत्नी अपने पति को उस स्थिति से निकालने का प्रयास करती है. इसी के साथ एक पत्नी अपने पति की बुराई सुनना पसंद नहीं कर सकती चाहे उसका पति खराब ही क्यों ना हो. आँख फड़कने के इन रहस्यों के जानकार उड़ जाएंगी आपकी नींदें अमीर बनने के लिए शुक्रवार को माता लक्ष्मी को चढ़ाए यह इत्र तिजोरी में इस एक चीज़ को रखते ही आसमान से बरसने लगेगा पैसा