पटना. चार दिनों से चले आ रहे छठ महापर्व का बिहार में समापन मातम के साथ हुआ. इस दौरान विभिन्न जिलों में कुल 73 लोगों की डूब जाने से मौत हो गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार छठ पूजा के दौरान बेगूसराय में पांच, वैशाली में पांच, पटना में आठ, अरवल में दो, कैमूर में दो, सारण में दो, रोहतास में दो तथा औरंगाबाद व नालंदा में एक-एक की मौत हो गयी. भागलपुर समेत कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार के जिलों में छठ पर्व के दौरान डूबने से 26 लोगों की मौत हो गयी. भागलपुर में 8, सहरसा में 5, मधेपुरा व पूर्णिया में एक-एक, अररिया में 2, खगड़िया में 6 और बांका में 3 लोगों के डूबने की सूचना है। छठ के दौरान 23 लोगों के डूबने से संबंधित परिवारों के उल्लास का माहौल मातम में बदल गया है। वहीं, इन घटनाओं से प्रशासनिक तैयारियों पर भी सवाल उठने लगे हैं. वही खबरों के अनुसार नालंदा में गुरुवार की संध्या अर्घ्य देने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. युवक सेल्फी लेने के चाकर में तालाब में गिर गया था. साथ ही कुर्था (अरवल) में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान पुनपुन नदी में डूबने से दो ममेरे-फुफेरे भाइयों की मौत हो गई. रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव राष्ट्रगान पर गौतम गंभीर का बयान प्रॉपर्टी की कीमतों में आयी गिरावट