पटना: देश से आए दिन कई तरह के चौंकाने वाले मामले सामने आते रहते है इस बीच बिहार की राजधानी पटना में एक पुलिसकर्मी द्वारा चाय बेचने वाले शख्स पर गर्म दूध फेंकने का केस सामने आया। पटना के सिटी एसपी (सेंट्रल) अंबरीश राहुल ने बताया कि इस केस में पुलिसकर्मी पर लगे आरोप की तहकीकात की जा रही है। इस सिलसिले में एक वीडियो वायरल हो गया है। आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी। An investigation is being done over the allegation that a policeman had thrown hot milk on a boy tea vendor. A video of the incident has gone viral. Will take action if the allegation is proved: Ambrish Rahul, City SP (Central) Patna pic.twitter.com/cwwgsrceMr — ANI (@ANI) August 31, 2021 वही घटना के सिलसिले में बताया जाता है कि पटना के हड़ताली मोड़ के पास मौजूद पंत भवन के पास चाय की दुकान है। जहां श्री कृष्ण पुरी थाने की पुलिस बोलेरो से पहुंची। उसमें से चार-पांच पुलिसवाले उतरे तथा चाय मांगी। इसके पश्चात् सिगरेट देने को बोला। जब दुकानदार ने चाय एवं सिगरेट के रूपये देने की मांग की तो पुलिस वाले भड़क गए। वही उनमें से दो पुलिस वालों ने मासूम के चाचा को लाठी से पीट दिया। उसके पश्चात् चूल्हे पर चढ़ी चाय की केतली को पैर से मार गिरा दिया। गर्म केतली से दुकानदार के मासूम भतीजे के दोनों पांव पूर्ण रूप से जल गए। बच्चा चिल्लाता रहा, मगर पुलिस वालों पर इसका कोई प्रभाव नहीं हुआ। वे वहां से गाड़ी में बैठकर आराम से चले गए। वही इस घटना के सामने आने बाद हर कोई पुलिस वालो की निंदा कर रहा है। 'हिन्दू लड़कियों को फंसाने के लिए मुस्लिम युवाओं को पैसे देता है इमाम..', पुलिस ने दर्ज किया केस अजीबोगरीब लूटपाट: चोरों ने गन की नोक पर घर से चुराए इतने लाख, फिर बुजुर्ग महिला के साथ किया ये काम दिल्ली पुलिस ने किया ऑनलाइन ठगों का पर्दाफाश, झारखंड से 14 गिरफ्तार