पटना: पटना एयरपोर्ट से सटे वेटनरी कॉलेज मैदान में आज यानी 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा होने वाली है। बताया जा रहा है इस वजह से लगभग 6 घंटे तक एयरपोर्ट रोड और आसपास की यातायात व्यवस्था प्रभावित रह सकती है। हाल ही में एक वेबसाइट से बातचीत में ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी ने बताया कि, 'बुधवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे या कार्यक्रम खत्म होने तक पटेल गोलंबर से हवाई अड्डा की तरफ सिर्फ फ्लाइट का टिकट दिखाने के बाद ही वाहनों को जाने का मौका दिया जाएगा। पटना हवाई अड्डा से निकलने वाले यात्रियों के वाहन का निकास राइडिंग रोड से डुमरा टीओपी होकर हो सकेगा। बाकी की अवधि में पटेल गोलंबर से अन्य वाहन व सभा में भाग लेने वाले व्यक्तियों का आवागमन हवाई अड्डा की तरफ नहीं हो सकेगा। दोपहर 1:30 बजे से दोपहर 2:10 बजे तथा 2:50 बजे से 3:30 बजे तक पटना हवाई अड्डा से वाहनों का निकास एवं प्रवेश दोनों पूर्वी गेट से पटेल गोलंबर होकर होगा।' वहीं इस बारे में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, 'दोपहर 1:00 बजे से 2:30 बजे तक या कार्यक्रम समाप्ति तक हवाई अड्डा से यात्रियों को पिकअप करने वाले वाहनों का प्रवेश पूर्वी गेट से किया जाएगा। पूर्वी गेट के अंदर दाहिने तरफ पार्किंग एरिया पी-1 में पार्क होंगे। इसके अलावा यहां जगह खाली नहीं रहने पर पूर्वी गेट के बाहर की सड़क के दोनों फ्लैकों के फुटपाथ पर किए जा सकेंगे। इस दौरान हवाई अड्डा से बाहर निकलने वाले यात्रियों को बस से पूर्वी गेट के बाहर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर दी जाएगी। बाकी के समय में कारगो गेट से पश्चिमी गेट तक किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नहीं की जा सकेगी।' उन्होंने आगे कहा- 'सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक पटेल गोलंबर से सिर्फ और सिर्फ फ्लाइट में जाने वाले यात्रियों के वाहनों को ही टिकट दिखाने पर हवाई अड्डा रोड में जाने दिया जाएगा। जो टिकट नहीं दिखाएगा उसके वाहन को बेली रोड या अन्य वैकल्पिक सड़क की ओर मोड़ दिया जाएगा। बाकी समय में टमटम पड़ाव (जगदेव पथ) तथा डुमरा टीओपी (बेली रोड) से वाहनों को एयरपोर्ट की तरफ मोड़ने नहीं दिया जाएगा। सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक हवाई अड्डा रोड से अग्निशमन, एंबुलेंस, शव वाहन, मरीजों के वाहन, न्यायायिक कार्य से जुड़े वाहन, चुनावी कार्य से जुड़े वाहन तथा पासधारक वाहन गुजर सकते हैं।' बिहार चुनाव: वोट देने की अपील कर बोले नीतीश कुमार- 'मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है...' मतदान शुरू होने से पहले ही जुर्म हुआ हावी, पटना में हत्या से मची सनसनी बिहार चुनाव: शुरू हो गई पहले चरण की वोटिंग, दांव पर लगी है इन दिग्गजों की किस्मत