प्रो कबड्डी -पटना पायरेट्स की बुल्स पर 14 अंको से जीत

नई दिल्ली - प्रो कबड्डी लीग-5 के लीग मैच में रविवार रात को पटना पाइरेट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया.जिसमे पटना 46-32 से मुकाबला जीत लिया. दर्शकों से खचाखच भरा नागपुर मानकपुर स्टेडियम में दर्शकों को बड़ा मुकाबला देखने को मिला.इस मैच के शुरुआती समय मे बुल्स ने पटना पर 3-0 की बढत बना ली.तभी पटना ने वापसी की और बुल्स को ऑल आउट दे दिया जिससे पटना 9 अंक से आगे हो गई.

हाफ टाइम तक पटना के प्रदीप ने super-10 किया . हाफ टाइम तक स्कोर 33-11 रहा .पटना न बुल्स को तीसरा ऑल आउट देकर आगे निकल गया बुल्स को वापसी करना मुमकिन नही था पर बुल्स ने संघर्ष करना नही छोड़ा उनके कप्तान रोहित कुमार भी इस मैच को हार से नही बचा पाए.

पटना पाइरायट्स के लिए कप्तान प्रदीप नरवाल ने 15 अंक जुटाते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई. वहीं मोनू गोयल और विनोद कुमार ने 7-7 अंक हासिल किए.बेंगलुरू बुल्स के लिए कप्तान रोहित कुमार ने 8 और अजय कुमार ने 6 अंक हासिल किए. बुल्स ने मैच के आखिरी समय तक कोशिश की मैच में बने रहने के लिए लेकिन पटना ने उनको कोई मौका नहीं दिया और वो 46-32 के बड़े अंतर से बुल्स को हराने में कामयाब हुए.

दिल्ली फिर हारा ,यूं -मुंबा की दूसरी जीत

यूपी योध्दाओ की दूसरी जीत, बेंगलुरु अपने घर में हारे

रोमांचक मैच में हारी सचिन की थलाइवाज

दिल्ली को हराकर लगातार दूसरी बार जीती पुनेरी पल्टन

पॉइंट टेबल में जानिए कौनसी टीम है टॉप पर

 

 

Related News