एक ऐसा लैपटॉप अमेरिका के आईटी इंजीनियर पॉल क्लिंगर ने तैयार किया है जिसकी स्क्रीन सिर्फ एक इंच की है और डिस्प्ले 0.96 सेमी की है. इसे दुनिया का सबसे छोटा लैपटॉप कहा जा रहा है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से फ्लिपकार्ट नेशनल शॉपिंग डेज सेल : इन स्मार्टफोन पर मिलेगा जबरदस्त ऑफर इस लैपटॉप के संबध में पॉल से मिली जानकारी के मुताबिक इस लैपटॉप को तैयार करने में उन्हें सात दिनों का वक्त लगा है और 85 डॉलर यानी करीब 6 हजार रुपये का खर्च आया है. पॉल ने दुनिया के सबसे छोटे लैपटॉप का नाम 'थिंक टिनी' रखा है. यह लैपटॉप आईबीएम के थिंकपैड का छोटा वर्जन बताया जा रहा है. Walmart बन सकता है Amazon Prime Video के लिए मुसीबत, ये है पूरी रिपोर्ट यूजरों के लिए इसमे 300एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे एक प्लग के जरिए चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा इसके कीपैड के बीच में लाल रंग का ट्रैक प्वाइंट कर्सर दिया गया है. दुनिया के इस सबसे छोटे लैपटॉप में गेम भी खेला जा सकता है.इसमें 3डी प्रिंटर से बनाया गया 7 पंक्ति का की-बोर्ड लगाया गया है. थिंकटिनी में एक 14-पिन एटी टिनी 1614 माइक्रोकंट्रोलर (20 मेगाहर्ट्ज) है, जो एक छोटे 128x64 पिक्सल ओएलईडी डिस्प्ले से जुड़ा है. Honda ने अपनी इन स्कूटर किया रिकॉल, जानिए कारण Maruti Suzuki : कर्मचारियों की छटनी हुई शुरू, इतने कर्मचारीयों की जॉब से हुई छुट्टी जर्मन टैक्नोलॉजी की पैकेजिंग का उपयोग करते हुए रुफिल ने बाजार में उतारा सॉफ्ट पनीर